सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट
इस अवसर पर नोडल अधिकारी आर के रामटेके ने कहा कि शाखा प्रबंधक आर के दुबे का कार्यकाल हमेशा यादगार रहेगा और वे हमेशा अपनी जिम्मेदारी व कर्त्तव्य के प्रति सजग रहे हैं एवं उनके व्यक्तित्व एवं कार्यकुशलता की सराहना की।पुरुषोंत्तम पटेल ने कहा कि उनके कुशल प्रबंध क्षमता की वजह से समिति के अंतर्गत आने वाले किसानों को कोई दिक्कत नहीं होता था। उन्होंने किसानों को जिस तरह से बेहतर सेवा प्रदान की उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।ब्रांच मैनेजर सुमेन्द्र भंडारी ने कहा श्री दुबे जी जिम्मेदार शाखा प्रबंधक थे और विभिन्न जगहों पर अपनी सेवा देकर आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं और सेवा के पश्चात अपने परिवार एवं खुद को समय देते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकारी व्यवस्था में सेवानिवृत्त एक अनिवार्य अंग है जिसे सभी को स्वीकार करना पड़ता है।नोडल शाखा द्वारा उन्हें शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.