ब्लाक स्तर पर शिक्षा में गुणवत्ता के लिए ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान
खैरागढ़। जोन स्तरीय तीन दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण हाई स्कूल दिलीपपुर में विकासखण्ड स्रोत समन्वयक खैरागढ, भगत सिंग ठाकुर को राजनांदगांव स्थानातंरण पर स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ, साल श्रीफल देकर विदाई दी गई । ठाकुर अब राजनांदगांव ब्लॉक में बी आर सी का कर्तव्य निर्वहन करेंगे। साथ ही खैरागढ़ ब्लॉक में नवपदस्थ बीआरसी सुजीत चौहान का साल श्रीफल, पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया है। इस अवसर पर अपने उदबोधन में ठाकुर ने धन्यवाद देते सभी शिक्षको, कर्मचारियों को हुए हमेशा ऊर्जावान होकर अपने कर्तव्यों दायित्यों का कर्मठता पूर्वक निर्वहन करने के लिए शुभकामनाएं दी । और प्यार, स्नेह, मिला है उनके लिए आभार व्यक्त किया । ठाकुर ने इस दौरान शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं व सावधानियों पर भी प्रकाश डाला। चौहान ने अपने उदबोधन में कहा कि जिस तरह अभी तक सभी ने अपने दायित्यों निर्वहन किया है आगे भी निरन्तर जारी रखना है। विदाई सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में मधु नेताम प्राचार्य कांचरी, थनवार बंजारे प्राचार्य दिलीपपुर थे। समारोह में रामेश्वर वर्मा समन्वयक अमलीडीहकला ने कहा कि व्यक्ति नहीं बल्कि कर्म पूजे जाते हैं। अपने कार्यकाल में बीआरसी ठाकुर ने खैरागढ़ में शिक्षा में गुणवत्ता पर बेहतर कार्य किये हैं और अब इसे आगे लेकर जाएंगे। कार्यक्रम में हेमन्त वर्मा, तोपचंद वर्मा, भगवती प्रसाद सिन्हा, महदीप जँधेल, अशोक जॅघेल, बी. एल श्रीवास्तव, कोमल कोठारी, मृदुलासिंह, गीता गहरवार, सुधीर नायक, लक्ष्मी कर्महे, सहित अमलीडीह, कांचरी एवं पिपरिया संकुल के संमस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.