भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रायपुर मण्डल द्वारा रतनपुर स्थित हाथी किला में योग शिविर का आयोजन किया
रतनपुर से ताहिर अली
रतनपुर...अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रायपुर मण्डल ने रतनपुर किले में एक दिवसीय योग अभ्यास का कार्यक्रम करवया। 21जून 2022 की सुबह से ही रतनपुर के नागरिक इस आयोजन में शामिल होने पहुंचने लगे।रतनपुर में संचालित विभिन्न स्कूलों एवम कॉलेजों के राष्ट्रीय सेवा योजना की रतनपुर इकाई से लगभग 100 बच्चो ने योग अभ्यास में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
योग प्रशिक्षक संजीव कुमार यादव ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम करवाया तथा इनके फायदे के बारे में भी बताया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रायपुर मण्डल से डा हैग्रिव परिहर,एच स.चौधरी, आशीष कुमार मिश्रा,पुष्पदीप तिवारी,राजेश कुमार,बलदेव प्रसाद,उइके,पवन विश्वकर्मा,अनिता पटेल,मनोज यादव और अन्य कर्मचारी गण ने इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रायपुर मण्डल ने सभी को योगा मैट एवं टी शर्ट का वितरण किया। योग अभ्यास के पश्चात योग के फायदा को लेकर लोगों को जागरुक किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.