दो सूत्री मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों का धरना जारी
सी एन आई न्यूज के लिए पुरुषोत्तम जोशी की रिपोर्ट।
रायपुर -विगत 4 अप्रैल से धरना दे रहे मनरेगा कर्मियों का आज 59वें दिन धरना प्रदर्शन करते हुए लगभग दो माह होने आ रहा है लेकिन शासन की ओर से अभी तक मांगों को लेकर
अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं किए जाने पर कर्मचारियों में आक्रोश दिखा।
प्रमुख मांगे।
1-नियमितीकरण।
2-नियमितीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते तक ग्रेड पे निर्धारण एवं सिविल सेवा 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू करें।
आज प्रदर्शन में शामिल रहे।
प्रान्ताध्यक्ष , चंद्रशेखर अग्निवंशी,प्रान्तीय सचिव-अजय सिंह क्षत्री,सहायक मिडिया प्रभारी-प्रशांत यादव, दस्तावेज लेखक-मनीष देवांगन,मंच संचालक-शिवम नागरची,उपप्रांताध्यक्ष-अमिता मार्टिन एवं मनरेगा कर्मी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.