डोंगरगांव
सक्त भरोसा सक्त कार्यवाही । बिना के कागजात धड़ल्ले से चला रहे वाहनों की जांच की गई।
पकड़े गये नाबालिक बच्चो एंव पालको को समझाईस दी गई । X थाना डोंगरगांव पुलिस - यातायत नियमों का उलंघन करने वाले व बिना कागजात एंव लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले पर नकल कसने हेतु थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा धर पकड़ शुरू कर दी है इसी बीच कुछ पालको द्वारा यातायत नियमों का उलंघन कर अपने नाबालिक बच्चो को वाहन सुपुर्द कर जनजीवन को खतरे में डालते हुए वाहन चलाने के लिए दिये गये थे जिन्हें थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा चेकिंग लगाकर 05 मोपेड वाहन सहित 05 नाबालिक बच्चों के साथ पकड़ा जिनके पास कोई वैध लायसेंस नहीं पाया गया । जिन्हें पकड़ कर थाना लाया गया । साथ ही उनके परिजनों को थाना तलब कर बुलाया गया । थाना प्रभारी मंयक गुर्जर भा ० पु 0 से 0 के द्वारा उपस्थित पालको को यातायत नियमों के बारे में जानकारी देते हुए समझाईस दी गई कि दोबारा नाबालिक बच्चो को वाहन चलाने न दिया जाये यदि दोबारा यातायत नियमों का उलंघन करते पाया गया तो सक्त कार्यवाही की जावेंगी । साथ ही सभी नाबालिक बच्चों को अवैध तरिके से आज के बाद मोटर वाहन नही चलाने की शपथ भी कराया गया । थाना प्रभारी भा ० पु ० से ० श्री मयंक गुर्जर के नेतृत्व में यातायत नियमों का उलंघन करने एंव नाबालिक बच्चों के द्वारा मोटर वाहन चलाये जा रहे बच्चों के उपर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.