नवागांव मार्ग के श्री राम राईस मिल के सामने तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल में सवार पति पत्नी को रौंदा पति की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायलरतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
कोटा- नवागांव मार्ग के श्री राम राईस मिल के सामने एक तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल से अपने गांव बिल्लीबंद जा रहे पति पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गयी तो वही 8 माह की प्रेग्नेंट पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना कोटा थाना पुलिस व डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही कोटा पुलिस व डायल 112 घटना स्थल पर पहुँचकर घायल महिला को इलाज के लिए कोटा थाना के डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा भेज गया जहां घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रवि जायसवाल पिता मोहन लाल 25 वर्ष निवासी बिल्लीबंद व उसके पत्नी मनीसा जायसवाल दोनो अपने मोटरसाइकिल से कोटा से अपने गाँव बिल्लीबंद जा रहे थी कि जब यह लोग श्री राम राईस मिल के पास पहुँचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने अपनी चपेट में लेते हुए कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया जिससे रवि हाइवा के चक्के के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी तो वही तो वही मृतक की पत्नी मनीसा गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया। कोटा पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया पोस्टमार्टम हो जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौप कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.