शाला परिवार खुटेरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
खुटेरी- आज दिनांक 21 जून 2022 को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला खुटेरी तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ ।जिसमें शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष थानसिंह नेताम,सदस्यगण,शिक्षाविद पालकगण शिक्षकगण एवं प्राथमिक शाला के कुल दर्ज 89 में से 77 बच्चे व पूर्व माध्यमिक शाला के 82 में से 60 बच्चे शामिल हुए। प्रमुख रूप से ग्राम के सरपंच घनश्याम धाँधी जी ने बच्चों को योग की विशेष आवश्यकता और उपयोगिता के बारे में बताया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अदनान पाल के निर्देशानुसार पिथौरा ब्लाक के एनवाईवी राजेश सेन,हुसन लाल पटेल एवं युवा साथी ममता सेन ,सपना साहू, इंदु साहू, ओसकुमार सेन, संतोष यादव, फागसिंग ध्रुव आदि युवा साथियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। शिक्षाविद रघुनंदन पटेल ने योग के महत्व को बताया व नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किए। पालक दशरथ साहू ने बच्चों को योग कर निरोग रहने के लिए आशीर्वाद दिया।बच्चों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया कार्यक्रम का संचालन श्री डोलामणि साहू शासकीय प्राथमिक शाला खुटेरी के प्रभारी प्रधान पाठक ने किया, तथा कार्यक्रम में उपस्थित जनों को माध्यमिक शाला खुटेरी के वरिष्ठ शिक्षक पालेश्वर पटेल ने आभार प्रकट कर ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की।इस कार्यक्रम का संयोजन अभिनंदन नाग,नरसिंह पटेल,कन्हैया लाल पटेल श्रीमती गंगा पैकरा,श्रीमती प्रभाकिरण ध्रुव,भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.