कलेक्टर महोदय राजनांदगांव द्वारा ग्राम डुंडेरा प्राथमिक शाला का किया निरीक्षण
डोंगरगांव विधानसभा ग्राम पंचायत डुंडेरा के प्राथमिक शाला में माननीय जिलाधीश महोदय तारन प्रकाश सिन्हा मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर एवं अनुविभागीय अधिकारी गिरीश रामटेके डोंगरगढ़ तहसीलदार राजू पटेल डीएमसी रश्मि मैडम विकास खंड शिक्षा अधिकारी ऐ फार कोसरिया के दुवारा निरीक्षण किया गया
नवा पहल के तहत प्राथमिक शाला डुंडेरा बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता तथा शाला भवन की रखरखाव एवं साफ-सफाई का लिया जायजा साथ में डोंगरगढ जनपद उपाध्यक्ष भाई नरेंद्र वर्मा वा पटवारी पुनम डोंगरे सरपंच गुलाबा बाई पटेल उप सरपंच चुम्मन चंद्रवंशी पंचायत सचिव नेहरू वर्मा रोजगार सहायक परमेश्वर जोशी शिक्षक शाला शाला प्रभारी टिकेश्वर सिंह नेताम
श्री मती मीना कोटांगले रमेश सिन्हा राकेश चन्द्रवंशी कोलिहापुरी नवा धनराज वर्मा कमला बाई वर्मा गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही साथ ही जिलाधीश महोदय जी द्वारा प्राथमिक शाला की साज-सज्जा एवं व्यवस्था की सराहना की गई!
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.