विकाश के नाम पर कोशों पिछड़ा ग्राम सरोरा
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
तिल्दा नेवरा समीपस्थ ग्राम सरोरा जनसख्या व क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा गांव जहां कई बड़ी कारखाने भी हैं । यहां की गांव की गलियां चौक चौराहे पर काक्रीट करण ना होने के कारण चलना मुश्किल है।
गांव का हृदय स्थल बाजार जो गांव का मुख्य मार्ग भी है । अभी वर्तमान में यहां इतना कीचड़ है कि चलना मुश्किल है। यहां से होकर बच्चे स्कूल व सरकारी सेवा समिति, पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भी जाना पड़ता है।
यहाँ हर मंगलवार एवं शुक्रवार को बाजार भी लगते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव में कारखाना लगा तब हमें गांव का विकास और रोजगार मिलेगा ऐसा लगा ,लेकिन आज तक ना गांव का विकास हो पा रहा है। नहीं रोजगार मिल पा रहा है। चुनाव के समय ग्रामीण जन प्रतिनिधि ,जनपद, जिला पंचायत सदस्य, विधायक, सांसद, बस एक ही घोषणा करते हैं कि गांव की गलियां और चौक चौराहे पक्के होंगे व युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद यह लोग नजर भी नहीं आते।।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.