खैरागढ़ विधानसभा यूवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष तहमीद खान कादरी के जन्मदिन पर विधायक यशोदा वर्मा ने क्षेत्रिय कार्यकर्ताओं के साथ साल्हेवारा रेस्टहाऊस में केक काटकर बधाई दी ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा - 3 जून को तहमीद खान यूवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विधानसभा खैरागढ़ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर साल्हेवारा रेस्ट हाउस में यशोदा निलांबर वर्मा एवं क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं सरपंच ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार पटेल के उपस्थिति में तहमीद खान के जन्मदिन पर केक काटकर लंबी आयु के लिये बधाई एवं आशीर्वाद दी ।
इस अवसर पर वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र के कार्यकर्ता रेस्टहाऊस में तहमीद खान कादरी को दीर्घायु निरोग स्वस्थ सुन्दर जीवन के लिये बधाई दिये है ।यशोदा निलांबर वर्मा चूनाव पश्चात पहले बार क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को अपनी जीत के लिये बधाई दिये है एवं विकास कार्य की जायजा लेते हुये सभी ग्राम पंचायत के सरपंच को आवश्यकता अनुसार कार्य स्वीकृत करने एवं गांव आकर भुमि पुजन करने आश्वासन दी ।वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के सरपंचों ने अपनी अपनी राय एवं मांग पत्र विधायक महोदया को सौपी है ।
इस मौके पर पर शेर सिंह मेरावी गंगु राम मेरावी तहमीद खान चन्द्रभूषण यदु कृष्ण कुमार यदु राजेश शहरे कमलेश जंघेल नरेन्द्र मिश्रा बंटी खान गोवर्धन मेरावी पंच राम पटेल गणेश सरपंच दिनेश बोरकर पन्ना पटेल अनुज पटेल भागीरती झारिया धनसिंह वर्मा एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजुद रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.