पिथौरा
चंद्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में भूतपूर्व छात्र समिति (एलुमनी समिति) की बैठक रखी गई।
एलुमनी समिति की बैठक में महाविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूर्ण कर चुके भूतपूर्व छात्र छात्रा सम्मिलित हुए। इस बैठक में प्राचार्य एसएस तिवारी ने एलुमनी समिति भूतपूर्व छात्र समिति के महत्व और आवश्यकता को रेखांकित किया। एलुमनी समिति के माध्यम से महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए एक विस्तृत रूपरेखा व योजना तैयार की गई। इस बैठक में विभिन पदों पर मनोनित किया जिसमें संरक्षक पद पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस तिवारी ,डॉ एस एस दीवान, आकाश अग्रवाल ,मोहित ध्रुव,अजय नंद,अरविंदर छाबड़ा ,नरेंद्र सेन ,आजीवन सदश्य के रूप में आकाश अग्रवाल,अजय नंद,अमित बंसल, कोमल मोहन्ती, पुरुषोत्तम प्रधान,ब्रम्हानंद पटेल,मयंक पांडे,जयंत साहू, अशोक साहू एव एलुमनी कमेटी के सदश्य के रूप में चरणदीप आजमानी, विजय गुप्ता,सचिन अग्रवाल, मुकेश साहू,राकेश तिवारी, नवीन किशोर बढ़ई, रेशम बरिहा,सिमा अग्रवाल ,बजरंग अग्रवाल ,निर्वेश दीक्षित,रमेसर देवांगन,राम कुमार रविदास, छबिराम यादव,अर्जित मिश्रा,मौसमी पाण्डे, तबस्सुम बनो ने एलुमनी की सदस्यता ग्रहण की।कमेटी गठन के पश्चात
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस एस तिवारी व दीवान जी के मार्गदर्शन में एलुमनी कमेटी का विस्तार करने की बात भी इस बैठक में रखी गई। भूतपूर्व छात्र अपने पुराने दोस्तों से मिलकर काफी प्रसन्नता व्यक्त किए और महाविद्यालय से जुड़े अपने सुखद अनुभव व स्मृति साझा किए।
श्री तिवारी सर ने बताया एलूमनी कमेटी के माध्यम से भूतपूर्व छात्र शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात महाविद्यालय के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं और जो विद्यार्थी महाविद्यालय में अपनी शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं, वह भूतपूर्व छात्र महाविद्यालय से जुड़कर आर्थिक, सामाजिक, नैतिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक योगदान महाविद्यालय को दें
व महाविद्यालय के विकास में अपनी भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर एलुमनी समिति के द्वारा सुझाव दिया गया कि आगे चलकर हम लोग अधिक से अधिक साथियों को भूतपूर्व छात्रों की समिति में जोड़ने का प्रयास करें, ताकि भूतपूर्व छात्रों के अनुभव का लाभ वर्तमान छात्र छात्राओं को मिल सके।
महाविद्यालय के प्रारंभिक वर्षों के छात्र रहे श्री मोहित ध्रुव, अरविंदर छाबड़ा, अजय नंद, नरेंद्र सेन, आकाश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी विद्यार्थियों का व्यक्तित्व का जो विकास हुआ है उसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हमारे गुरुजनों का मार्गदर्शन का योगदान है। इस इस बैठक में प्रमुख रूप से सीमा अग्रवाल अजय नंद श्रीमती अनिता नंद, आकाश अग्रवाल,मोहित ध्रुव, जयंत साहू , अरविंदर छाबड़ा, राकेश तिवारी, वीरेंद्र सिन्हा, नरेंद्र सेन,पत्रकार विजय गुप्ता,पत्रकार रमेश श्रीवास्तव,अमित बंसल, रामकुमार रविदास, मौसमी पांडे ,सचिन अग्रवाल, चरणदीप आजमानी, पुरुषोत्तम प्रधान, रेशम बरिहा, अशोक साहू, मुकेश साहू,नवीन बढ़ई, छविराम यादव, रमेशर देवांगन, ब्रह्मानंद पटेल ,मयंक पांडे ,कोमल महंती , एवं महाविद्यालय के स्टाफ़ प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.