अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कानफ्यूलइंस कॉलेज द्वारा किया गया -योग
महेंद्र शर्मा बंटी छ्त्तीसगढ़ रिपोटर राजनाँदगाँव- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कानफ्लुएंस महाविद्यालय के आइ.क्यू.एसी. एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में योग दिवस का आयोजन किया गयाl
संयुक्त राष्ट्र ने 21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया है, यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा हैl
महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. रचना पांडे के निर्देशन में योग दिवस का आयोजन किया गयाl
जिसमें योग प्रशिक्षक डॉ. खिलेश्वरी साहू (सहायक प्राध्यापक एवं आर्ट ऑफ लिविंग (रानी लक्ष्मी बाई स्कूल )ने विशेष रूप से आसन एवं योग क्रिया संचालित किए l
डॉ. रचना पांडे ने कहा कि अधिक से अधिक आध्यात्मिक शक्ति एवं अध्यात्म का चरम लक्ष्य परमआनंद की प्राप्ति योग का मूल सिद्धांत ही मनुष्य को निरोगी, दीर्घायु बनाना है, लक्ष्य को निश्चित कर ध्यान लगाते हुए दृढ़ संकल्पशक्ति का प्रयोग करने से जीवन में किसी भी कार्यक्षेत्र में उन्नति संभव है इसलिए आज का योग दिवस विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे विद्यार्थी शील संकल्पित होंगे l
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रुप से कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है, विचार संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है महाविद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में एकाग्रता एवं ध्यान विकसित करने में महत्वपूर्ण होता है सभी योगार्थियो को शुभकामनाएं।
कु. ममता साहू ने कहा कि योग से कठिनाइयों एवं चिंताओं से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है।
प्रो.विजय मानिकपुरी (कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना) शिक्षा विभाग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष एक थीम (विषय वस्तु ) पर आधारित है । 2021 में कोरोना महामारी के कठिन दौर में मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए "घर पर योग तथा परिवार के साथ योग" थीम पर आधारित थाl
इस वर्ष 21 जून 2022 को आठवें संस्करण "मानवता के लिए योग" थीम पर आधारित है ,इसका उद्देश्य विश्व में कोरोना महामारी के समय योग से मानवता की सेवा एवं उभरते पोस्ट कोविड के दौरान भी दया,करुणा के माध्यम से एक साथ लाया जा सकता हैl
योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रीति इंदौर कर (विभाअध्यक्ष,शिक्षा), धनेश्वरी साहू ,धनंजय (क्रीड़ा अधिकारी), रचना, रश्मि नंदीश्वर ,एंजेल मेरी,गायत्री, कमलेश ,मंजूलता साहू ,उर्वशी सहित महाविद्यालय बी. एड. एवं नर्सिंग विभाग के विद्यार्थी सम्मिलित हुए, तथा सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गयाl
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.