CNI NEWS खबर का असर --- गुणवत्ता की पोल खुली तो जांच में पहुंचे अधिकारी
बिलासपुर से इमरान खान की रिपोर्ट
7974110132
बिलासपुर (कंचनपुर )---- कोटा ब्लॉक के कंचनपुर, मझवानी, पंडरापथरा, सोनपुरी, नगोई में सिचाई विभाग द्वारा करोड़ रुपये की लागत से नहर निर्माण का कार्य कराया जा रहा हैं नहर निर्माण में स्तरहीन गिट्टी सीमेंट का उपयोग कर व बिना धुरमुस चलाये नहर का निर्माण कराया जा रहा हैं l नहर निर्माण कार्य के गुणवत्ता की पोल खुलने को लेकर
CNI न्यूज़ में प्रकाशित खबर से मची हलचल के बीच रविवार को सिंचाई विभाग के एसडीओ व उपयंता ने अमले के साथ सोनपुरी व नगोई पहुंचकर प्रारंभिक जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही जहां जहां खबर सीमेंट से निर्माण कराया गया था उसे सुधारने व जहां दरार हो गया है उसे तोड़ कर नया बनने के लिए निर्देशित किया l
इस खबर को CNI न्यूज़ ने शुक्रवार के अंक में "नहर निर्माण में निभाई जा रही औपचारिकता" शीर्षक से प्रकाशित किया था । नहर निर्माण कार्य में स्तरहीन सीमेंट गिट्टी का उपयोग किया जा रहा था साथ ही नहर निर्माण के लिए बिछाये गए मुरुम में बिना धुरमुस चलाये निर्माण कार्य कराया जा रहा था l जिससे आने वाली पहली बारिश में ही दरार आ जाएगी और नहर टूट कर बहा जायेगा l निर्माण कार्य में किसी भी जगह मानक सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया था l खबर लगते ही सिंचाई विभाग के एसडीओ डी. के. द्विवेदी व उपयंता वी. पी. वर्मा ने मौके पर पहुंच कर जांच किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
डी. के. द्विवेदी एसडीओ ---- सोनपुरी नगोई में नहर निर्माण कार्य का जायजा लिए गया जहां खराब था उसे सुधरवाया गया हैं जहां दरार था उसे तोड़कर नया बनने के लिए निर्देशित किया गया हैं l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.