22-7-2022 को कक्षा पहली का पात्र छात्रों का लाटरी चयन में पालकगण समय 2 बजे साल्हेवारा आत्मानंद अंग्रेजी स्कुल में उपस्थित हो सकते है अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान एवं संस्था प्रमुख मौजूद रहेंगें
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट
स्वामी आत्मा नंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय साल्हेवारा में कक्षा पहली में पात्र बालक बालिकाओं का चयन लाटरी के माध्यम से दिनांक 22-7-2022 दिन शुक्र वार को दोपहर 2 बजे विद्यालय के हाल में श्रीमान अनु विभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमान विकास खंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान एवं संस्था प्रमुख के उपस्थिति में किया जायेगा कक्षा दूसरी से आठवीं तक स्वीकृत संख्या से कम पात्र आवेदन आने के कारण उसकी लाटरी नहीं निकाली जायेगी आवश्यक दस्तावेज जांच उपरांत चयन सूची बाद में निकाली जाएगी अतः अभिभावक गण समय में उपस्थित होकर लाटरी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.