गांवो मे विभिन्न विकास कार्यो के लिए विधायक निधि से 82 लाख रुपए की राशि स्वीकृत , क्षेत्र के सरपंच व जनप्रतिनिधियो ने विधायक कुंवर सिंह निषाद का जताया आभार
गुण्डरदेही । विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने अपने निधि से क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत मे विकास कार्यो के लिए 82 लाख रूपए की राशि स्वीकृति प्रदान की गई बतादे कि क्षेत्र के सरपंचो ने विधायक व संसदीय सचिव को विकास कार्य के लिए मांग पत्र सौंपा था जिस पर विधायक कुंवर सिंह निषाद ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपनी विधायक निधि से 82 लाख रुपए की राशि स्वीकृति प्रदान की गई ग्राम जिसमे भाठागांव (बी) के 13 व 14 वार्ड में सीमेंटीकरण लागत पांच लाख बघेली पंचायत भवन में आहता निर्माण पांच लाख चारभाठा आंगनबाड़ी केंद्र मे किचन शेड निर्माण डेढ़ लाख खलारी में कलामंच निर्माण ढाई लाख डोंगीतराई के ठेठवार पारा मे सीमेंटकरण पांच लाख हरणसिंघी तालाब के पास सीमेंटीकरण पांच लाख माहूद (बी) मे होरीलाल घर से बेदराम घर तक सीमेंटकरण पांच लाख साजा में कला मंच निर्माण ढाई लाख कोटगांव मे पानी टंकी से तामेश्वर साहू घर तक सीमेंटीकरण पांच लाख रेंगाकठेरा मे तालाब के पास कला मंच निर्माण ढाई लाख भटगांव के वार्ड 5 मे कला मंच निर्माण ढाई लाख जरवाय मे सतनामी पारा मे सीमेंटीकरण पांच लाख बोदल मे नहर पार से स्कूल तक सीमेंटीकरण पांच लाख सतमरा के वार्ड 9 में सीमेंटीकरण ढाई लाख मनहोरा समुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण तीन लाख ढ़ाबाडीह में चबूतरा निर्माण 50 हजार परना मे मुख्य मार्ग से आगे सीमेंटीकरण तीन लाख परना के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण तीन लाख खपरी (भोतीपार ) में कला मंच निर्माण ढाई लाख चिचलगोंदी के बस्ती पारा मे कला मंच निर्माण दो लाख चिचबोड़ मे गढ़िया तालाब में सौंदर्यकरण डेढ़ लाख सिब्दी के खुला मंच में शेड निर्माण दो लाख पीरिद के सांस्कृतिक भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण तीन लाख कसौदा में कलामंच निर्माण ढाई लाख तमोरा के वार्ड 2 व 3 में सीमेंटीकरण पांच लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है राशि स्वीकृत होने पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोजराज साहू सचिव पुनम साहू राजेश बाफना अनिल कटहरे डुपेन्द्र साहू सलीम खान संजय साहू रूपचंद जैन डां नारायण साहू कांतिभुषण साहू अमृतानंद सिन्हा संजय बारले बैजनाथ साहू आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.