आज मैं आपको आदर्श ग्राम पंचायत के सबसे आदर्श व्यक्ति श्री मलखे प्रसाद चंद्रा के दैनिक गतिविधियों से अवगत कराना चाहता हूं— विनय चौबे JCCG ब्लॉक अध्यक्ष...
CNI NEWS जीपीएम / आज मैं आपको आदर्श ग्राम पंचायत के सबसे आदर्श व्यक्ति श्री मलखे प्रसाद चंद्रा के दैनिक गतिविधियों से अवगत कराना चाहता हु। यह कि मलखे प्रसाद चंद्रा आदर्श ग्राम पंचायत के मुख्य बस्ती में निवास करते है जैसा कि आपको फ़ोटो में दिख रहा है कि चंद्रा जी के कच्चे मकान में छप्पर नही है पन्नी डालकर रोड की परछाई में खाना बनाकर रोड के ही खाने को मजबूर है एवं बरसात में रोड में ही सोता है। राज्य सरकार दावा करती है कि गरीब किसान के लिए योजनाएं चलाई जा रही है ये जो फ़ोटो है सरकार के विकास को पूर्ण रूप से सही बताती है।
मैं आज इस लेख के माध्यम से सरकार एवम अन्य जिम्मेदार प्रशासनिक अमलो से अपील करता हु की जल्द ही इस पर संज्ञान लेते हुए एक पक्के आवास की स्वीकृति कराये।एवं यह भी मांग करता हु की पूरे ब्लॉक में ऐसे बहुत से लोग है,जो बरसात में घर न होने के कारण बाहर रहने को मजबूर है,कृपया ऐसे लोगो को चिन्हाकित कर तत्काल लाभ दिलाये क्योंकि इन्ही में से कई लोग जंगली जानवरों के शिकार भी इन्ही कमियों के कारण होते है। आदर्श ग्राम पंचायत मरवाही एवं विकासशील प्रदेश का जो दावा सरकार के लोग करते है उसकी सच्चाई आज आपके सामने प्रस्तुत है, कृपया गरीबो के हितों के लिए व्यवस्था करें।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.