Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, July 20, 2022

2 दिन पहले मोटरसाइकिल समेत छिंदवाड़ा व छपारा के युवक बहे आज मिला शव, 3 की जलसमाधि

 2 दिन पहले मोटरसाइकिल समेत छिंदवाड़ा व छपारा के युवक बहे आज मिला शव, 3 की जलसमाधि


सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

 July 19, 2022 

सिवनी। बीते 4 दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते उफनती नदी नाले को पार करते समय मोटरसाइकिल समेत 2 लोग बह गए वही कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत डेम में डूब जाने से एक युवक की भी मौत हो गई।


बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल समेत दो लोग के बह जाने के बाद नाले का जलस्तर कम होने पर जब दोनों का शव आमानाला में दिखा तो सूचना मिलते ही तत्काल बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर व थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आगे की कार्यवाही की।

बंडोल थाना से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले 17 जुलाई की शाम मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 28 एमसी 4185 में सवार होकर गांव पिपरिया बिरसा से बंडोल जाने के लिए सुनील पिता चमरू बेलवंशी (32) निवासी ग्राम पिपरिया बिरसा थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा व पंकज पिता सुमत लाल नागौर (30) साल निवासी ग्राम चंदैनी तिन्सा थाना छपारा जिला सिवनी निकले थे।

गांव चंदौली कलावा चंदौरी खुर्द के बीच पड़ने वाले आमा नाला पुल के ऊपर से बह रहे पानी की परवाह किए बिना दोनों बाइक समेत उफनते नाले को पार करने लगे। इसी बीच पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से बाइक समेत दोनों बह गए। रविवार की शाम को दोनों युवकों का कहीं पता नहीं चला। वहीं मंगलवार को जब नाले का पानी कम हुआ तो दोनों के शव नजर आए। जिसमें एक का शव पेड़ की शाखा में फंसा मिल व दूसरे का शव नाले के किनारे। दोनों के शव को बाहर निकालने में बंडोल थाना पुलिस की सराहनीय भूमिका रही। शव का पंचनामा तैयार कर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

डेम में मिला दिव्यांग का शव – कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बम्होडी कुडो मुंडरई (25) दिव्यांग का शव बम्होडी डेम में मिला। मंगलवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सनत कुमार पिता फत्ते सिंह सरयाम (25) निवासी बम्होडी कुडो मुंडरई कान्हीवाड़ा जो दिव्यांग था। बड़े भाई आनंद सरेआम ने बताया कि सनद बोल नहीं पाता था। शनिवार की शाम लगभग 4 बजे घर से बाहर निकला तब परिजन यह सोचे कि वह कुछ देर बाद घूम फिर कर आ जाएगा। लेकिन जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तो सभी चिंतित हो उठे। सनत को गांव में और रिस्तेदारी में काफी पतासाजी की गई लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

सोमवार की शाम बम्होडी डेम में सनत का शव उतराता मिला। वहीं परिजनों व ग्रामीणों का मानना है कि डेम के किनारे सनत का पैर फिसल गया होगा और वह गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad