Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, July 20, 2022

कई दवा दुकानों का ड्रग लाईसेंस निलंबित

 सिवनी स्वास्थ्य

कई दवा दुकानों का ड्रग लाईसेंस निलंबित


सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

July 19, 2022 

सिवनी। औषधि निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन सिवनी द्वारा बताया गया कि विगत दिनों जिले में संचालित दवा दुकानों के औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अनेक खामियां सामने आई है।

औचक निरीक्षण के दौरान ओम मेडिकल स्टोर्स भोमा द्वारा समय सीमा मे निरीक्षण के दौरान दवाओं का क्रय-विक्रय रिकार्ड प्रस्तुत नहीं करने पर, नारायण दास मोदी मेडिकल स्टोर्स, भोमा के निरीक्षण के दौरान दुकान में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए जाने पर व समय सीमा में निरीक्षण के दौरान दवाओं का क्रय-विक्रय रिकार्ड प्रस्तुत न करने पर  कबीर मेडिकोस भैरोगंज सिवनी एवं भारत मेडिकल स्टोर्स छोटी पुलिस लाईन सिवनी द्वारा नियमानुसार विक्रय रिकार्ड संचारित ना करने पर शिफा मेडिकल स्टोर्स, मिशन काम्पलेक्स सिवनी मे रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए जाने व शेड्यूल एचा दवाओं का विक्रय रिकार्ड संधारित न करने पर उक्त दवा दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। दुकान संचालकों द्वारा कार्यालय में प्रस्तुत किए गए।

कारण बताओ नोटिस के जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर उक्त मेडिकल स्टोर्स संचालकों को जारी ड्रग लाइसेंस निलम्बित किए गए हैं।

      जिसके अन्तर्गत नारायणदास मोदी मेडिकल स्टोर्स, भोमा को जारी ड्रग लाइसेंस 10 दिवस के लिए ओम मेडिकल स्टोर्स भोमा को जारी ड्रग लाइसेंस 10 दिवस के लिए कबीर मेडिकोस भैरोगंज सिवनी को जारी ड्रग लाइसेंस 5 दिवस के लिए, शिफा मेडिकल स्टार्स मिशन काम्पलेक्स सिवनी को जारी ड्रग लाइसेंस 7 दिवस के लिए एवं भारत मेडिकल स्टोर्स, मिशन काम्पलेक्स सिवनी को जारी ड्रग लाइसेंस 5 दिवस के लिए निलंबित किए गए है।

निलंबन की इस अवधि के दौरान दुकान संचालको द्वारा दवाईयों का क्रय-विक्रय पूर्णतः अवैधानिक माना जाएगा एवं ऐसा पाए जाने पर उनके विरूद्ध प्रशासनिक / न्यायलयीन कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad