सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर - पंंकज शर्मा
रायपुर : कोरोना महामारी को लेकर दो वर्षों तक सभी धार्मिक अनुष्ठान बंद थे। इस बार शिव भक्तों में बाबा का जलाभिषेक को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। इस वर्ष हजारों की संख्या में भोले नाथ के भक्त बाबा का जलाभिषेक करने को काफी उत्सुक है। सावन माह में बाबा वैद्यनाथ धाम, झारखंड में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को बड़ी संख्या मे रायपुर से शिव भक्तों का जत्था बाबा की जय-जयकार करते हुए रेल्वे स्टेशन से रवाना हुआ। इससे पहले शिव भक्तों ने बढ़ई पारा ललिता चौक स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की। ढोल-नगाड़े की धुन पर स्वजनों एवं साथियों ने उनको मंगलमय यात्रा के साथ रवाना किया। ये सभी भक्त बिहार के सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर कॉवर यात्रा करते हुए झारखंड के देवघर में देवो के देव महादेव बाबा बैद्यनाथ जी को जल अर्पण करेगे। कांवड़ियों में पूर्व सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा, उपध्याक्ष श्री विजय शर्मा, मिडिया प्रभारी श्री पंकज शर्मा, आशुतोष विश्वकर्मा, कार्यपाल प्रमुख श्री राजेश विश्वकर्मा, सह कोषाध्यक्ष श्री आदित्य शर्मा, श्री प्रकाश विश्वकर्मा, श्री तिलौकी नाथ विश्वकर्मा, जितेश विश्वकर्मा, उमशंकर विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, राजकुमार शर्मा, शिवकुमार शर्मा, पंकज विश्वकर्मा, कमलेश शर्मा, श्रीमति किरन शर्मा, ताराचंद तलमले, निखिल शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, महेन्द्र यादव, ललित बुंदेला, जितेन्द्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.