*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
*कसडोल:-* भटगांव-बिलाईगढ़ इलाका सहित नगर पंचायत भटगांव के मुख्य सड़को पर आवारा पशुओं का झुंड बैठे देखना आम बात हो गई हैं आवारा पशुओं के झुंड से छोटी,बड़ी वाहन चालक ही नहीं बल्कि इन सड़कों में आवाजाही करने वाले राहगीरों और किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं कभी भी बड़ा दुर्घटना हो सकता हैं। फिर भी इन सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं को हटाने कोई सुध नहीं ले रहा है गौरतलब सूबे के मुख्या गौधनन्याय योजना और रोकाछेका अभियान सहित कई महत्वकांक्षी योजनाये संचालित कर रही है ऐसे में बिलाईगढ़ इलाके के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की अनदेखी का खामियाजा सड़को में देखा जा रहा है,
मुख्या के परिकल्पनाओं को शाकार करने के बाजाय ,दरकिनार किया जा रहा है हम ऐसा इसलिये कह रहें हैं क्योंकि बिलाईगढ़ और नगर पंचायत भटगांव सहित कई शहरों को जोड़ने वाले मुख्यसड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा देखना लाजमी हो गया हैं. इन आवारा पशुओं के चलते सड़को पर चलने वाली छोटी-बड़ी वाहनों सहित बसों और राहगीरों को भी सड़क पर चलना किसी दुर्घटना से अंदेशा नहीं हैं आये दिन सड़क दुर्घटना में पशुओं की जान जा रही है वो नजारा किसी से छिपा नहीं हैं जब किसी बड़ी वाहनों के चपेट में आकर आवारा पशुओं की मौत बद से बदतर होते सड़को पर न देखा गया हो वहीं राहगीर सहित मुख्य सड़कों पर चलने वाले गाड़ी चालको और स्थानीय लोगों की माने तो आवारा पशुओं के चलते सड़कों पर कई बड़ी दुर्घटनाऐं हो रही है.जिसमें कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती हैं ऐसा भी नहीं है कि मुख्य सड़क होने के नाते इन सड़कों में बैठे आवारा पशुओं के झुंड में अधिकरियों की नजर न पड़ता हो…बावजूद इन्हें हटाने कोई पहल नहीं करते हैं..ना ही कोई जरूरी समझते हैं वहीं किसानों के फसलों को भी पशु नुकशान पहुंचाता है, बल्कि खेतों में लगे धान के फसल को खा जाते है. अब कुछ दिनों में खेतो की फसल बड़े हो जाएंगे। ऐसे में फसलों की बचाव के लिये प्रशासन को गौठान सहित काँजी हाऊस में आवारा पशुओं को भी रखने पहल करने की जरूरत है तांकि सड़को पर होने वाली दुर्घटनाओं सहित किसानों के फसलों को बचाया जा सकें।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.