डोंगरगढ शक्ति वाहिनी की माता बहनो के द्वारा एन पी एस फार्म हाउस चिद्दो रोड मे पहुच कर किया गया वृक्षारोपण
महेन्द्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोटर डोंगरगढ में आज शक्ति वाहिनी की माता बहनों के द्वारा चिद्दों रोड में स्थित एन पी एस फार्म हाउस में पहुच कर पौधा रोपण किया गया जिसमे फलदार पौधों जैसे आम,जामुन, अमरूद, आंवला, काजू, नारियल, चीकू, कटहल एवं अन्य प्रकार के पौधों का रोपण किया गया
। इस दौरान शक्ति वाहिनी की प्रमुख रूप से वैशाली देशकर, ज्योति बडवाईक, अचला ठाकुर,शीला सिंह गहरवार, पूनम ठाकुर, रानू अमझीरे, कविता नामदेव,नमीता चौबे, नीता तराने ,आराध्या गहरवार आदि माता बहने उपस्थित थी ।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.