छुरिया -ताहिर खान:- गत दिवस छुरिया अंचल के भाजपाई द्वारा आरोप लगाया गया कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मति छन्नी चंन्दू साहू को उनके समर्थकों द्वारा लोकप्रिय संघर्षशील विधायक कहा जाता है, विधायक प्रतिनिधि श्री प्रकाश शर्मा ने उक्त भाजपाई के बयान पर पलटवार करते हुए बताया कि हां वास्तविक में खुज्जी विधानसभा के विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू क्षेत्र में लोकप्रिय संघर्षशील है, क्षेत्र के समस्याओं को निरंतर सतह से लेकर सदन तक पुरजोर तरीके से बेबाकी के साथ रखा जाता है आज उन्हीं लोकप्रिय विधायक की मेहनत और लगन के कारण ही 15 सालों के तत्कालीन भाजपा सरकार की बहुप्रतीक्षित मांगो जहां हमेशा नदी नालों पुल पुलिया पर बाढ़ की स्थिति निर्मित होती थी।
आवागमन का साधन अवरुद्ध हो जाता था जिससे क्षुब्ध होकर क्षेत्र के किसान भाइयों एवं ग्रामीणों को कई बार ज्ञापन व आंदोलनों का सहारा लेना पड़ा लेकिन इस समस्याओं पर तत्कालीन भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं हुआ इन्हीं सब जन हितेषी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारी किसान हितेषी कांग्रेश सरकार एवं क्षेत्र के संवेदनशील विधायक की मेहनत का ही नतीजा है जो कि कल्लू टोला से बरछाटोला, भंडारपुर से हालेकोसा, लुलीकसा से गैंदा टोला, बीजेपार से केरेगांव, बंसी बंजारी से बादराटोला, धनगांव से डूमरघुचा,पथराटोला से सोनवानीटोला, बड़ी पुलिया निर्माण एवं पंडरीपथरा-बेलरगोदी-बागद्वार पहुंच मार्ग, जयसिंहटोला से रामतरई, छुरियाडोंगरी से कुहीकला,जोब से मरकाकसा,आलीवारा से फगडूटोला मार्ग जैसे बहुप्रतीक्षित कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कराकर निविदा आमंत्रित कराकर पंजीकृत ठेकेदारों के माध्यम से ( न कि फर्जी टिन नंबर धारक ठेकेदारों से) कार्य प्रगति की ओर है और मैं बताना चाहूंगा भाजपाइयों को इस प्रकार के कई विकास कार्य बहुप्रतीक्षित मांगों को क्षेत्र के विधायक द्वारा पूरा कराने पर विधायक महोदया को जनता एवं दबे जुबान कई भाजपाई भी तारीफ करते नहीं थकते जिस पुलिया के भाजपाई बात कर रहे हैं गेरुघाट से किडकाड़ीटोला जिसे विधायक महोदय ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए पूर्व में शासन प्रशासन को अवगत करा चुकी है,व पुनःस्मारक पत्र भी लिखा जा चुका है जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति की कार्यवाही गति की ओर है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.