बरही एवं जेवरतला गौठान में परम्परानुसार मनाया गया छत्तीसगढ़ की पहली त्योहार हरेली
गोमूत्र खरीदी का किया गया शुभारंभ
रस्सा खींच कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक एवं जनप्रतिनिधि
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।पूरे प्रदेश में मनाए जाने वाला छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली जिले में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के बालोद विकासखंड के ग्राम बरही एवं डौंडी लोहारा विकासखंड के ग्राम जेवरतला गौठान जिला स्तरीय हरेली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद एवं बालोद विधायक श्रीमती संगीता साहू ने हल,फावड़ा एवं खेतीकिसानी में प्रयुक्त होने वाले अन्य औजारों का पूजा अर्चना तथा गोधन को पारम्परिक जड़ी बूटी,खिलाकर जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर राज्य शासन के महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत गौमूत्र खरीदी का भी शुभारंभ किया गया।इस दौरान हितग्राहियो को वर्मी कपोस्ट के अलावा जीवश्म एवं जैविक कीटनाशक का भी वितरण किया गया।हरेली तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी वर्गो के साथ साथ अधिकारी कर्मचारी भी छत्तीसगढ़िया रंग में रंगे नजर आए।अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के अलावा राजगीत का भी गायन किया गया। ग्राम बरही के गौठान में विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ रस्सा खींच कार्यक्रम में शामिल हुवे इसके अलावा गौठान में गेंड़ी दौड़, फुगड़ी,आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी,कलेक्टर डॉ.गौरव कुमार सिंह,वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रेणुका श्रीवास्तव सहित जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा,जिला पंचायत सभापति श्रीमती ललिता साहू,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनेश्वरी सिन्हा,जनपद सदस्य सुश्री अमृता नेताम,कांग्रेस नेता चंद्रेश हिरवानी, ग्राम पंचायत बरही के सरपंच श्रीमती कांति मानिकपुरी, ग्राम पंचायत जेवरतला के सरपंच यशवंत रावटे एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।कार्यक्रम में अतिथियो के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।इस दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह एवं वनमंडलधिकारी ने गेड़ी चढ़कर कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.