सड़कों पर मवेशियों का जमघट दुर्घटना की आशंका जिम्मेदार अधिकारी मौन!
डौंडीलोहारा,,:-, सड़कों पर मवेशियों का जमघट हमेशा लगा रहता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है क्षेत्र में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी इन दिनों सड़कों पर नजर आ रही है डौंडीलोहारा मुख्य मार्ग पर और पूरे ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर भी मवेशियों का जमवाड़ा बना हुआ है इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है पशुपालकों की लापरवाही के चलते मवेशी सड़क पर आ रहे हैं जो राहगिरो के लिए मवेशियों का कारण बन गया है राजनांदगांव से बालोद मुख्य मार्ग पर चौक चौराहे बस स्टैंड के आसपास प्रतिदिन शाम को सैकड़ों मवेशी अलग-अलग स्थान पर बैठ जाते हैं
राजनांदगांव से बालोद की रोड और बाजार के सामने इन जगहों पर भी जानवरों का जमवाड़ा लगा रहता है डौंडीलोहारा में भले ही राज्य शासन के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी कितना भी दबाव करें की गठान सुचारू रूप से संचालन हो रहा है पर सड़कों पर बैठे या घूमते मवेशियों यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि सरकार की योजना केवल कागजों पर ही चल रही है जिम्मेदार अधिकारी धरातल पर आकर देखे तो उन्हें पता चल जाएगा की हकीकत क्या है ग्रामीण क्षेत्र में तो हर गांव में सड़क पर बैठे मवेशी मिल जाएंगे।
CNI News डौंडीलोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.