सीएनआई न्यूज बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट
बालोद।संभागायुक्त महादेव कावरे ने सोमवार 11 जुलाई को तहसील कार्यालय अर्जुन्दा एवं गुण्डरदेही ब्लाक के ग्राम रेहची के पटवारी कार्यालय एवं शासकीय प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया । श्री कावरे ने तहसील कार्यालय अर्जुन्दा के निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारियो से तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यालय में लंबित कुल राजस्व प्रकरणो के संबध मे जानकारी ली । उन्होने अधिकारियो को सभी लंबित प्रकरणो का शीध्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। संभागआयुक्त ने लोक सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कुल 184 आवेदन लंबित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने तहसीलदार अर्जुन्दा को त्वरित कार्रवाई करने तथा समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से सभी प्रकरणो का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं आम लोगो से चर्चा भी की। ग्राम पंचायत मोंहदीपाट के ग्रामीण सेतलाल द्वारा फर्द बंटवारा हेतु प्रस्तुत आवेदन के विगत कुछ दिवसो से लंबित होने की जानकारी दी। संभागायुक्त श्री कावरे ने तहसीलदार श्रीमती ममता टावरी को प्रकरण का शीध्र निराकरण हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
संभागायुक्त श्री कावरे ने ग्राम पंचायत कार्यालय रेंहची मे पहंचकर ग्राम पंचायत द्वारा संधारित पंजियो का अवलोकन किया तथा पटवारी हल्का नम्बर 22 के अभिलेखो की जाँच की। श्री कावरे ने पटवारी श्री संतोष देवांगन को निर्धारित कार्यालयीन दिवस में संबंधित ग्राम पंचायत एवं पटवारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.