राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में समर्थन मांगने विधायक कुंवर सिंह निषाद के घर पहुंचे भाजपाई
गुण्डरदेही । राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को चुनाव है और राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा नीत गठबंधन एनडीए द्वारा द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है उनके पक्ष में गुण्डरदेही आदिवासी समाज व भाजपा द्वारा कांग्रेस सहित सभी दलों से समर्थन मांग रहा है। शनिवार को गुण्डरदेही विधानसभा के भाजपा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विधायक कुंवर सिंह निषाद के अर्जुन्दा स्थित निवास पहुंचे जहां आदिवासी समाज व भाजपा नेताओं ने कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद से महिला सशक्तिकरण की दिशा में आदिवासी महिला को सर्वोच्च स्थान तक पहुंचाने उनका समर्थन व मतदान हेतु आग्रह पत्र सौंपकर द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने मे अपना मतदान देने का निवेदन किया राष्ट्रपति उम्मीदवार के समर्थन पर विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा मैं व्यक्तिगत कुछ नही कह सकता मेरे समर्थन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व जो तय करेंगे उसी आधार पर मेरा मत होगा इस अवसर पर आदिवासी समाज के विक्रम धुर्वे आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राय देवलाल ठाकुर होरीलाल रावटे थानसिंह मंडावी रामलाल नायक प्रदीप ठाकुर संतोष तारम छबिलाल कोर्राम भाजपा के पूर्व विधायक विरेन्द्र साहू किशोरी साहू नरेश यदु अश्वनी यदु जयेश ठाकुर जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर शिव धरमगुड़े टोमन साहू प्रणेश जैन टीनेश्वर बघेल दुष्यंत सोनवानी पवन सोनवर्षा विश्वास गुप्ता सौरभ चोपड़ा भानुमति साहू हेमंत साहू सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.