Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, July 7, 2022

जय वन्दे मातरम संगठन बिलासपुर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज ज्ञापन सौपी


जय वन्दे मातरम संगठन बिलासपुर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज ज्ञापन सौपी

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट

मां काली के विवादित और अभद्र,हिन्दू जनमानस की भवनाओं को ठेस पहुंचाती पोस्टर जीसमे माता को धूम्रपान करते और lGBTQ का झंडा हाँथ में लिए हुए दिखाया गया है,इस मामले में आज बिलासपुर छत्तीसगढ़ में जय वन्देमातरम और मातृशक्ति रुद्राणी द्वारा सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।पुलिस ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है,इस सम्बंध में  दिल्ली ,उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में पुलिस काली मां के अपमानित वाले पोस्टर पर fir दर्ज कर सघन विवेचना कर रही है,फिलहाल इस तरह के निकृष्ट तस्वीर लगाने वाली डायरेक्टर लीना मनिमेकलाई के खिलाफ जन भावना आहत करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है,

 साथ ही साथ ममता के तृणमूल की सांसद महुआ मोइत्रा की भी काली माता को संदर्भित करती विवादस्पद बयान और ट्वीट के विरुद्ध भी शिकायत सिविल लाइन थाने में TI परिवेश तिवारी को सौपी गयी,राजेन्द्र सिंह एवं प्रमोद सिंह की अगुआई में बड़ी संख्या में जय वन्देमातरम के  जिला संयोजक आकाश यादव के नेतृत्व में रूपेश यादव,किशन निर्मलकर,विकास (सन्नी),करण सारथी,गोपाल यादव,रवि ताम्रकार,आदर्श,गोपाल कश्यप,वाशु  अटकेश्वर ,अभय शर्मा,राहुल यादव,राज कश्यप,ॐ यादव,गौरव जायसवाल,योगेश साहू,अमर निर्मलकर,और जय वन्देमातरम रुद्राणी सेना से मंजुला सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाओं ने जिनमे दीपशिखा यादव,रजनी यादव,श्रद्धा तिवारी,पूनम शुक्ला,किरण सिंह,अर्चना मल्लेवार,सुजाता माणिक,रीना कोरी,अनुराधा रामटेके, गीतेश्वरी चौहान,लक्ष्मी साहू,कंचन लांजेकर आदि बड़ी संख्या में मत्रिशक्तियों और नवयुवको का संगठन इस कुकृत्य के विरुद्ध शिकायतकर्त्ता के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने पहुंचे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad