राजनांदगांव , , विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
डोगरगढ़ विकासखंड के ग्राम रेंगाकठेरा में जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू एवं जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने आज दिनांक 10-7-2022को ग्राम सरपंच नरसिंह वर्मा एवं ग्राम वासियों की मांग पर विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात प्रदान किया है जिसका आज भूमि पूजन कार्यक्रम गांव में त्यौहार रखकर बड़ी धूमधाम से किया
भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य जयचंद वर्मा के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र मैं पुष्पगुच्छ एवं दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ किया गया गांव के विकास में विभिन्न निर्माण कार्यों में वार्ड नंबर 2 में नाली निर्माण एवं बस स्टैंड में यात्रियों को स्वच्छ जल प्रदान करने हेतु प्याऊ घर निर्माण एवम गांव की प्रथम देवी मां शीतला माता मन्दिर भवन जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन ,
गांव की गौठान में मुर्मी करण कार्य पूजन और इसी प्रकार शीतला पारा में वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल प्रदान करने हेतु सोलर पंप सहित वाटर शेड निर्माण कार्यों का समस्त ग्राम वासियों के साथ भूमि पूजन किया गया
और ग्राम वासियों के साथ मिलकर स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया जिसमें क्षेत्रीय जनपद सदस्य जयचंद वर्मा सरपंच नरसिंग वर्मा प्रांगण सिंह चंद्रवंशी ग्राम प्रमुख हेमंत वर्मा ग्राम पटेल पंच मंसाराम वर्मा सुमेंद्र साहू दिनेश साहू भानु निषाद सतबाई निषाद उपसरपंच सरस्वतीबाई निषाद पंच मिलनतीन बाई तिलोंका बाई रजनी बाई मोहन राम चंद्रवंशी हेमदास मानिकपुरी नीलकंठ कवर रोजगार सहायक दसोदिया बाई वर्मा पलटन वर्मा अशोक टेंभुरकर एवं गांव के गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही । , , । CNI NEWS राजनांदगांव जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.