अर्जुनी मे धुमधाम से मनाया गया हरेली पर्व राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यो ने गौठान मे रोपे गए फलदार पौधे , खेलकूद का किया गया आयोजन
गुण्डरदेही । नगर सहित आसपास के गांवों में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार हरेली पर्व को धुमधाम से मनाया गया इसी कड़ी मे ग्राम अर्जुनी में भी हरेली पर्व मनाया गया जहां ग्रामीण किसानों द्वारा कृषि कार्य में उपयोग में आने वाले हल सहित अन्य औजारों की साफ सफाई कर पूजा अर्चना की गई यहां हरेली पर्व को लेकर बच्चों एवं किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला।
बच्चों द्वारा लकड़ी से बने गेडी़ चढकर हरेली त्यौहार मनाया तो वहीं खेल का आयोजन भी किया गया था जहां युवाओ के लिए नारियल फेक गोला फेक दौड़ व महिलाओ के लिए कुर्सी दौड़ जलेबी दौड़ रस्सी दौड़ आदि खेल का आयोजन किया गया था इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यो ने गोठान मे फलदार व छायादार पौधे का रोपण किया गया पदाधिकारीगण पूनम चंद साहू ज्योति किरण अजय साहू गौरव साहू चूनेश्वरी प्रियंका राव गोमती साहू टिकेश साहू भिलेंद्र साहू जितेश साहू चैतन्य ठाकुर लीलाधर साहू युमल अविनाश मंडावी धनंजय साहू धनराज खिलेंद्र डोमेंद्र साहू रविकांत साहू चंदन साहू हिमांशु व बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.