राजीव यूवा मितान क्लब रामपुर द्वारा पहली तिहार हरेली में भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा /रामपुर- छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर अंतिम छोर में बसा रामपुर ग्राम पंचायत छुईखदान ब्लाक का यह ग्राम रामपुर अपने आप में पहचान का मोहताज नहीं है ।
पहली तिहार हरेली की पावन पर्व पर राजीव यूवा मितान क्लब रामपुर के द्वारा भव्य खेल प्रतियोगिता आयोजित कर सुर्खियों में आ गया ।
छत्तीसगढ़ जहां कई पारम्परिक परम्परा विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई थी ।जिसे छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने जीवंत कर पुनर्जन्म दिया है
जिसे राजीव यूवा मितान क्लब के द्वारा भव्य खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई इस खेल में सबसे पहले तीन राउंड कुर्सी दौड़ हुआ जिसमें बालक वर्ग प्रथम दीपक ठाकरे , द्वितीय चिन्टु शहरे दुसरा राऊंड बालिका प्रथम अंजली शहरे , द्वितीय डाली शहरे ,तीसरा राऊंड प्रथम लोकेश्वरी पांचे , द्वितीय लालिमा शहरे मटकी फोड़ पहला राउंड बालक प्रथम प्रेम लाल, द्वितीय अजय ठाकरे ,मटकी फोड़ दूसरा राउंड बालक प्रथम दुर्गेश साहू, द्वितीय धनेश शहरे ,मटकी फोड़ तीसरा राऊंड बालिका प्रथम कोमल ठाकरे द्वितीय भूमिका पांचे ,गेड़ी दौड़ प्रथम एवं फाइनल धनेश शहरे , द्वितीय गुलशन पांचे सभी विजेताओं बच्चों को राजीव यूवा मितान क्लब की ओर से प्रशस्तिपत्र एवं नगद पुरस्कार दिया गया ।
इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं बुजुर्गों युवाओं में खासा उत्साह व उल्लास बना रहा भारी संख्या में लोगों ने लुत्फ उठाया राजीव यूवा मितान क्लब रामपुर की इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये आगामी भी इसी तरह का आयोजन करने ग्रामवासीयों ने मांग रखा जिसे राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सदस्यों ने ग्राम वासियों का निवेदन स्वीकार किया है युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रामेश्वर यदु, रेवा लाल शहरे उपाध्यक्ष ,पीलु चद निषाद उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष अमन शहरे , सचिव डालेश्वर यदु, जितेंद्र चौधरी संयुक्त सचिव ,दुलेश ठाकरे संयुक्त सचिव,ढालेंन्द्र यादव कार्यकारिणी सदस्य ,टोपचंद ठाकरे देवकुमार यादव ,आकाश रजक ,श्याम लाल ,सतवन कांवरे ,खेमचंद पांचे ,चुलेश्वर चौधरी , फुलेश्वर चौधरी,डालेश्वर यादव ,गुलाब शहरे ,चन्द्रेश शहरे ,सरजु मृगे ,भागवत खरे ,विशाल जम्मारे ,दुलेश्वर यदु ,कमलेश यदु ,चंद्रेश यादव ,हेमकुमार मठठा ,डालेश्वर ठाकरे ,यशवंत शहरे ,विरेन्द्र सेन ,धनेश ठाकरे ,समारु यादव ,कमल ठाकरे ,कार्यक्रम का सफल संचालन दुलेश्वर यदु ने किया ।उप सरपंच त्रिलोचन ठाकरे पंच रोहित यादव कृष्णा शहरे ,राजेंन्द्र बांहे प्रहलाद पटेल, कातिक यादव , कांग्रेस विधायक प्रवक्ता चन्द्रभूषण यदु एवं ग्राम प्रमुख सभी का सराहनीय सहयोग रहा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.