कसडोल:-(बारनवापारा) सुबह करीब 10 बजे रोपा कार्य के लिए खेत पहुंचे मजदूरों में से तीन महिलाएँ आकाशीय बिजली के चपेट में आकर घायल हो गई।अचानक कड़कड़ाती बिजली से घायल हुए इन तीन में से तो एक को छोड़ बाकी दो अन्य मौके पर ही बेहोश हो वहीं जमीन पर गिर पड़ी थी।बाद तुरंत मोटरसाइकिल से घर लाकर कर सरसों तेल मालिश दौरान कुछ देर में होश आने पर शीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारनवापारा लाया गया।जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी को खतरे से बाहर बताया तथा इनमें दो घायलों को उपचार बाद घर भेज एक को शरीर में जलन,हाथ-पांव में झनझनाहट तथा उल्टी व चक्कर जैसे हालत में होने से प्राथमिक उपचार जारी रखा मिली जानकारी अनुसार ग्राम हरदी निवासी राधिका पति श्यामलाल 50 वर्ष व साथी मजदूर ग्राम बार की पुनम पति विष्णु 25 वर्ष आकाशीय बिजली से घायल हो राह चलते जमीन पर ही वही बेहोशी से गिर पड़े।जबकि इन दोंनों महिला के साथ ही एक तीसरी अन्य महिला मजदूर चन्द्रिका पति बल्लू 50 वर्ष ग्राम बार भी इससे घायल हुई।करीब दस-बारह की संख्या में शामिल रही इन तीन महिलाओं को आकाशीय बिजली ने चपेट में तब लेकर घायल किया।जब ये तीनों भी इस गए दल के सभी मजदूरों के साथ बूंदाबांदी के बीच खेत में कुछ देर रोपा कार्य कर तेज बारिश की वजह से छोड़कर घर के लिए वापस लौट रहे थे।इस दल में शामिल अन्य सभी मजदूरों से कुछ दूर आगेपीछे चल रहे इन तीनों को बिजली ने चपेट में लेकर इस दौरान घायल कर किया।वहीं बिजली प्रभाव की दूरी पर होने से दल के बाकी अन्य सभी मजदूर सुरक्षित बच गए इन तीन घायलों को होश आते ही घर से सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारनवापारा लाया गया जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने इन्हें फिलहाल खतरे से बाहर बताया तथा एक घायल राधिका को शारीरिक जलन,हाथ-पांव में झनझनाहट तथा उल्टी व चक्कर महसूस होने के कारण से उपचार जारी रख कर बाकी दोनों अन्य को घर भेज दिया।इस दौरान अस्पताल में मौके पर सुपरवाइजर बार बलराम ठाकुर,आर.एच.ओ.शशिलता बारले व स्टॉपनर्स कामनी कंवर के आलावा उपचाररत घायल के परिजन,पति श्याम लाल व ननंद तीजमत उपस्थित थे।
कसडोल ब्लॉक रिपोर्टर मुकेश साहू की रिर्पोट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.