डोर टू डोर दस्तक देकर बूस्टर डोज लगा रही मितानीन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भूमिका सिंन्हा ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा/रामपुर - कोरोनो की बढ़ती कहर से बचने शासन प्रशासन के आदेशानुसार वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र के ग्रामों में स्वास्थ्य अमला के जिम्मेदार अधिकारी घर घर जाकर बुस्टर डोज का टीका लगाया जा रहा है जबकी यह समय किसान कृषि कार्य में ब्यस्त है जो कोई घर मिल रहे है
जो बूस्टर डोज लगनू की अवधि में पहुंच चुके है उनकी आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर के आधार पर घर पहुँच सेवा दे रहे है जो काबिले तारीफ है कोरोनो की तीसरी लहर को रोकने तीसरी टीका रामबाण साबित हो सकती है ।जिसे हर कोई लगा रहे है कोई भी ब्यक्ति टीकाकरण कराने तैयार है जहां कही किसी घर पर स्वास्थ्य अधिकारी मितानीन है
फोन करके वही पहुँच कर डोज लगवा रहे है महेश ठाकरे उम्र पचास वर्ष जो चन्द्रभूषण यदु के घर पहुँच कर टीका लगवाया चन्द्रभूषण यदु एवं रीना यदु भी तीसरे बूस्टर डोज लगवाया है लोगों में जागरुकता बड़ रही है कृषि कार्य के चलते 1 बजे तक 27 लोगों को बूस्टर डोज लग चुका था ।इसी प्रकार डोर टू डोर दस्तक देकर बूस्टर डोज लाई जायेगी तो एक हप्ते में रामपुर ग्राम पंचायत में शतप्रतिशत बूस्टर डोज लग जायेगा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.