मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट आत्मा इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्यापन कार्य छोड़कर प्राचार्य मना रहे हैं अपना बर्थडे
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट योजना स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबागढ़ चौकी में प्रिंसिपल का बच्चों की पढ़ाई के वक्त में जन्मदिन मनाने को लेकर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है क्योंकि अध्यापन कार्य के वक्त यह सब कार्यक्रम किया गया कुछ लोगों ने बताया कि प्रिंसिपल के जन्मदिन का वीडियो वायरल हो गया है यह वीडियो अधिकारियों तक भी पहुंच गया ऐसी खबर मिल रही है
मामला यह है कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबागढ़ चौकी के प्रिंसिपल का जन्मदिन थाl एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए बच्चों के अध्यापन कार्य के समय लगभग 10:00 बजे बच्चों के पढ़ाई के वक्त स्कूल में प्रिंसिपल का जन्मदिन स्टाफ की मौजूदगी में केक काटकर मनाया गयाl प्रिंसिपल को स्टाफ के द्वारा गिफ्ट भी देने की भी बात सामने आई हैl
इस मामले में शिवसेना के दिनेश ताम्रकार ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के वक्त स्कूल में ऐसा कार्य करना बहुत गलत हैl एक तो 2 वर्ष के बाद स्कूलों की पढ़ाई में तेजी आई है और दूसरी तरफ बच्चों की पढ़ाई के समय स्कूल में प्रिंसिपल का जन्मदिन मनाया जाना बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान पैदा करना है शिवसेना इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करेगी
इस विषय में बी ओ एस के धीवर ने इस मामले में कहा कि मुझे एक कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं है
इस मामले को लेकर के महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी के छात्र संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुंभकार का कहना है कि इस प्रकार से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों एवं शिक्षा मंत्री तक एनएसयूआई की पूरी टीम करेगी तथा इस प्रकार से कार्य को करने वाले गैर जिम्मेदार प्राचार्य के ऊपर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगीl
महेंद्र कुंभकार का कहना है कि इस प्रकार से इस कार्य को करने वाले के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई तो एनएसयूआई आंदोलन भी कर सकती हैं l
वही सोचने वाली बात है कि जहां पर नगर में प्राचार्य के बर्थडे का वीडियो वायरल हो रहा है, वहीं उच्च अधिकारी इस बात से अनजान है क्या यह उनकी उदासीनता को दर्शाती हैl
अब देखना यह है कि उच्चाधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या इसे किसी छोटी भूल समझ कर माफ कर दिया जाता हैl
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.