छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर व पानी की समस्या सुन विधायक भड़ककर जीवन दिप बैठक रखने की बात कही गई।
छुरिया-ताहिर खान:- आजकल सड़क दुर्घटना आम बात हो गई है लेकिन इस सड़क दुर्घटना में सही समय पर घायलों को प्राथमिक समुचित इलाज हेतु अस्पताल नहीं पहुंच पाने व घायल हुए व्यक्तियों के खून अधिक बह जाने से न जाने कितने लोग प्रतिदिन अपना जान गवा देते हैं । ऐसी ही एक घटना सामने आया है जहां छुरिया से गैंदाटोला जाने वाले मार्ग छुरिया से महज़ 2 किलोमीटर कुमर्रा छुरिया के पास मोटर सायकिल सवारों का सड़क दुर्घटना हो जाने से गंभीर रूप से पड़े हुए खून में लथपथ जहां लोगों का जमावड़ा सा हो गया लेकिन ऐसा कोई देखने को नहीं मिला जो घायलों को तत्काल समुचित इलाज के लिए कदम उठा पाए वहीं उसी सड़क होते हुए खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू अपने दौरे कार्यक्रम घुपसाल से अपने निवास के लिए निकली थी तभी कुमर्रा छुरिया के पास खून से लथपथ घायलों को देखकर अपने संवेदनशीलता दिखाते हुए डायल 112 व 108 वाहन के आने समय न गंवाते हुए अपनी गाड़ी रोकवाकर गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अपने गाड़ी में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया में लायी। जिसे तुरंत प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के द्वारा किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के नाम मणिराम निवासी घुपसाल व हरीश उइके निवासी कुमर्रा छुरिया के होना बताया गया।
घायल व्यक्तियों को छुरिया अस्पताल में समुचित इलाज मल्हम पट्टी बांधकर घायलों की स्थिति देख तत्काल राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज 108 से रिफर किया गया । छन्नी साहू विधायक की संवेदनशीलता की जितनी तारिफ किया जाये उतना कम दिखाई दिया जहां विधायक ने इस तरह अनेकों बार मिशाल पेश कर चुकी हैं इससे पहले भी अनेकों मरीजों को इलाज करवाने पहुंचे है। आज इस तरह खुन' से लथपथ व्यक्तियो को इलाज तुरंत करवाना जिसके चलते नगर में विधायक की वाहवाही हो रही है।
अव्यवस्था पर भड़क उठी क्षेत्रीय विधायक।
वहीं घायलों को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए गया जहां विधायक छन्नी साहू के समक्ष अव्यवस्था को लेकर सवाल उठाए गए जहां बी.एम.ओ. के गैरमौजूदगी में घायलों के मल्हम पट्टी करने वाले ड्रेसर गायब रहे जिसकी जानकारी मिलने पर तत्काल फोन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी.एम.ओ से बात कर ड्रेसर को कार्य में न आने आदेश दिया वहीं जीवन दिप समिति की बैठक दो दिनों के भितर रखने को कहा गया। बात वहीं खत्म नहीं हुई इतने बड़े क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाएं जिसमें सबसे ज्यादा जरूरी है मरीजों व उनके साथ ठहरने वाले परिजनों के लिए पानी की सुविधा जो न मिल पाना जिसे काला पानी की सजा कहने से कम नहीं होगा। ऐसे में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी की इतनी बड़ी लापरवाही में अगर रात को अचानक कहीं डिलीवरी मामला आये जहां पानी की आवश्यकता हो तो इसकी जवाबदेही किसकी। क्या परिजन अपने मरीज़ के साथ अपने घर से या बोरींग से पानी लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचेंगे इस बात पर जवाब पर बन रहा सवालिया निशान? बहरहाल क्षेत्रीय विधायक छन्नी चंदु साहू को आये हुए लोगों ने इतने बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्था की पोल खोलते सुना गया जहां विधायक ने व्यवस्था में सुधार लाने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.