खैरागढ़। छुईखदान ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ठाकुरटोला के आश्रित ग्राम भदेरा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को जल जीवन मिशन अंतर्गत हैंडवॉस वाटर हार्वेस्टिंग के ऊपर पेंटिंग जल बचाने हेतु शपथ ग्रहण
जल जीवन मिशन के तहत जल बचाने हेतु स्कूली बच्चो को लेकर लोगों तक सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जन जन तक जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ।
यह कार्यक्रम समाज सेवा एक संकल्प समिति PHE के माध्यम से टीम लीडर युधिष्ठिर सिन्हा के द्वारा किया जा रहा है जो कि आज के समय में जल को बचाना अति आवश्यक हो गया है
जल के बिना हमारे जीवन दुर्लभ है आओ हम सब मिलकर सरकार की इस योजनाओं को सफल बनाने का प्रयास करें यह कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भदेरा की शिक्षक श्री लोचन राम जंघेल ,श्री बाबूलाल सोरी ,श्री राजू दास मानिकपुरी साथ में टीम लीडर युधिष्ठिर सिन्हा उपस्थित थे।
जल जीवन मिशन के तहत खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुढहीपार में जल सभा का आयोजन किया गया था
जोकि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राजनांदगांव के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में संचालित नल जल योजना
के संचालन के लिए जल सभा पी आर ए एफ टी के पीए प्रशिक्षण कार्यक्रम हैण्डवास के तहत ग्राम जल वास के बारे में बताया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.