पिथौरा_शासकीय कन्या अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पिथौरा में बाल कैबिनेट का गठन किया गया एवं शपथ दिलाई गई
पिथौरा के शासकीय कन्या अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के शाला प्रांगण में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में बाल कैबिनेट का का गठन किया गया एवं शपथ दिलाई गई बाल कैबिनेट मंत्रियों के नाम इस प्रकार हैं प्रधानमंत्री_ रुचिका कोसरिया उप प्रधानमंत्री अमन अवस्थी शिक्षा मंत्री ज्योत्सना ध्रुव अनुशासन एवं सुरक्षा मंत्री डिंपल सिन्हा वित्त मंत्री आशुतोष खेल मंत्री किशन राणा उद्यानिकी मंत्री प्रतिमा संस्कृति मंत्री निहारिका बारिक स्वच्छता मंत्री नीतू ध्रुव उद्योग मंत्री डीगेश साहू महिला एवं
बाल विकास मंत्री भगवती साहू गाइड प्रमुख ललिता स्काउट प्रमुख मयंक रेड क्रॉस प्रमुख तनीषा यादव कक्षा आठवीं के प्रमुख रेशमा नंद उप प्रमुख सूरज दास कक्षा सातवीं के प्रमुख प्रांजल अग्रवाल उप प्रमुख सोनम देवांगन कक्षा छठवीं के प्रमुख धैर्य देवांगन उप प्रमुख मीनाक्षी इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक नरेश नायक समस्त पदाधिकारियों को दायित्व का बोध कराते हुए आदर्श नागरिक के रूप में अपना वर्तमान जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा दी प्रधान पाठक के द्वारा इन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उत्तरदायित्व भावना व्यवहार शीलता एवं सहयोग जैसी सामाजिक गुणों के महत्व को रेखांकित किया गया है इस अवसर पर प्रधान पाठक नरेश नायक श्रीमती के जोसेफ श्रीमती एम कौर सलूजा श्रीमती गुरप्रीत कौर नामदेव श्रीमती पुष्प लता चौधरी श्रीमती दुलारी पांडे श्री पुष्पकांत साहू वेदेश्वर प्रसाद जोशी आदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.