पुर्व विधायक राजा देवव्रत की पत्नी विभा सिंह को हाईकोर्ट से मिली राहत दौरे पर मिलेगी पूलिस सूरक्षा ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा - खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक राजा देवव्रत के आकस्मिक निधन होने के कारण चल अचल संपत्ति के बटवारा को लेकर चल रही विवाद का मामला गरमाने से पिछले पांच माह से पारिवार अंतर्कलह से जुझ रही है ।राजा साहब के स्वर्ग सिधारने से पूर्व पत्नी पदमा सिंह अपने दो बच्चों के साथ संपत्ति विवाद में लगातार सक्रिय है ।जिससे माहौल खराब हुआ था उदयपुर स्थित पैलेश में प्रशासन की मौजुदगी में ताला खुलवाने के समय असमाजिक तत्वों के द्वारा विभा सिंह का घोर विरोध करतें हुये भारी हंगामा हुआ था जिसमें पुलिस प्रशासन की गाड़ियों एवं विभासिंह के फोर विलर वाहनों में भारी तोड़ फोड़ कर तबाही मचाये थे ।जिससे विभा सिंह अपने आप को असुरक्षित महसुस करते हुये हाईकोर्ट की शरण ली थी । बहरहाल अभी भी खैरागढ़ एवं उदयपुर पैलेश को प्रशासन ने सील कर दिया है ।जिससे विभा सिंह एवं राजा साहब के दोनों बच्चे बेघर हो गये है ।बच्चों के साथ पुर्व पत्नी तलाकशुदा पदमा सिंह मोर्चा संभाली हुई है । उनके साथ राजा देवव्रत के जो पी एस ओं है वो भी सूरक्षागत कारणों से साथ में रहते है ।जिससे उन्हें किसी प्रकार से परेशानी नहीं है जबकी विभा सिंह अकेली होने के कारण डरी सहमी दर दर भटक रही है ।चल अचल सम्पत्ति के लिये न्यायालय में सी आर पी सी की धारा 145 विचाराधीन है जिसके लिये विभासिंह को छुईखदान खैरागढ़ राजनांदगांव रायपुर बिलासपुर आना जाना पड़ता है जिसे अपने वकिल के माध्यम से हाईकोर्ट में अर्जी याचिका लगायी हुई थी जिसे गंभीरता से लेते हुये न्यायमुर्ति गौतम भादुड़ी हाईकोर्ट ने विभा सिंह को संपत्ति विवाद कोर्ट कचहरी के कामों में सुरक्षा प्रदान करने छत्तीसगढ़ सरकार के पुलिस अधिकारीयों को निर्दशित किया है कि जब जब विभा सिंह अपने कामों में दौरा पर रहेगी पुलिस प्रशासन सूरक्षा देगी ।जिससे शांती पुर्ण संपत्ति विवाद का बटवारा हो सके ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.