Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, July 18, 2022

शिवसेना मातोश्री भवन में कार्यभार सम्भालते ही जिलाध्यक्ष ने जनहितैषि कार्य करने वालो को किया सम्मानित

 शिवसेना मातोश्री भवन में कार्यभार सम्भालते ही जिलाध्यक्ष ने जनहितैषि कार्य करने वालो को किया सम्मानित



*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट* 


शिवसेना के जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने शिवसेना मातोश्री भवन में कार्यभार सम्भालते ही लगातार आमजनो को अपना खुन दानकर कई गरीब परिवार के जरूरतमंदो की जान बचाने वाले सर्वधर्म रक्तदान सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के सभी सदस्यो का सम्मान करते हुए उन्हे सम्मान पत्र नारियल व छत्तीसगढ़ीया गमछा देकर सम्मानित किया साथ ही शिवसेना मातोश्री भवन बलौदाबाजार के निर्माण में निव रखने के दिन से भवन बनकर तैय्यार होने तक भवन निर्माण में काम करने वालो का भी सम्मान किया गया जिसमें सिविल कार्य के लिए संजय साहु और उनके सहयोगी , बिजली फिटींग में विरेन्द्र जायसवाल एवं उनके सहयोगी , पलंबर पवन यादव एवं उनके साथी , टाईल्स फिटींग में गोपी साहु एवं उनके साथियो का , पुट्टी कलर में शिवम अग्रवाल नंदु वर्मा एवं उनके सहयोगियो का भी सम्मान कर बिदा किया गया । सभी मजदुर सम्मान समारोह से भाऊक हो गये और आंखो से आंसु निकलनेलगा था उनसे पुछने पर बताया की कई वर्षो से वे मकान बनाने का कार्य कर रहे हैं बड़ी बड़ी बिल्डिंगे उन्होने बनाई हैं  लेकिन अभी तक किसी ने उनका सम्मान तो क्या सिधे मुंह बात भी नहीं किया था आज शिवसेना मातोश्री भवन निर्माण के लिए जिलाध्यक्ष संतोष यदु के सम्मान से खुशी से उनके आंखे भर आई हैं आज हमें शिवषेना के माध्यम से पता चला की कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता कार्य तो कार्य होता हैं । वही संगठन विस्तार में सिमगा ब्लाँक , तिल्दा ब्लाँक , भाटापारा ब्लाँक  के शिवसैनिको के योगदान के लिए उन्हे सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाए दिया हैं जिनमें प्रमुख रूप से जिला महासचिव मनहरण साहू, भीखम यदु, ओमकार वर्मा, सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, राजेश घृतलहरे , शिवचंद निर्मलकर , उपाध्यक्ष मनोज यदु , रामसिंह सोनवानी, रोहित देवांगन, गंगोत्री साहू, बेमेतरा उपाध्यक्ष रामचरण वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मेलन यादव, खिलेंद्र सेन, जीतराम अनंत, गिरजा यादव , लोकेश्वरी चौहान, रामप्यारी निषाद, भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष सीमा देवांगन, ब्लाक अध्यक्षो में बलौदाबाजार विशाल महिलांगे, सिमगा प्रकाश पाल, तिल्दा-नेवरा बद्री प्रसाद वर्मा, भाटापारा राजेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष मनीष पटेल, केशवराम साहू, कामता प्रसाद निर्मलकर, शंकर ध्रुव, दिपक वर्मा, टीकाराम पाल, हरिओम विश्वकर्मा,गोवर्धन यदु, नरेश साहू, नेतराम निषाद, शिवम् मानिकपुरी,नरेश वर्मा, दिनेश यादव, आत्माराम नेताम,दानी साहू, लेखपाल देवांगन, जितेंद्र साहू, हरिश वैष्णव, राजू पाल,भीखम साहू, दिलेश्वर साहू, इंदल कुमार सिंह, चुरावन, दिनु, दसरु ध्रुव, धर्मेंद्र ध्रुव, मनोज यदु, मनीष बारले आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad