CNI News खबर का असर खबर प्रकाशित होने के बाद रजोली मे नया आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ लोकार्पण अब नए भवन मे संचालित होगा आगंनबाड़ी
गुण्डरदेही - ग्राम पंचायत रजोली मे किराए के मकान मे संचालित आगंनबाड़ी केंद्र क्रमांक तीन मे बरसात आते ही छत से पानी टपकना शुरू हो जाता था जिससे यहा पढ़ने वाले आगंनबाड़ी के बच्चो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था जिसको CNI न्यूज ने 14 जुलाई गुरूवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर शासन प्रशासन व ग्राम पंचायत को ध्यान आकर्षित कराया था उसके बाद प्रशासन ने तत्काल ग्राम पंचायत को नया आगंनबाड़ी भवन का लोकार्पण कर आगंनबाड़ी केंद्र को नया भवन मे लगाने निर्देशित किया गया उसके बाद शुक्रवार को आनन फानन मे उप सरपंच व पंचो की मौजूदगी मे सरपंच ओमप्रकाश नेताम ने फीता काटकर नवनिर्मित आगंनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया बतादे कि रजोली के आगंनबाड़ी केंद्र सतनाम भवन मे चार साल से किराए पर चल रहा था और विगत यहां एक साल से नया आगंनबाड़ी भवन बनकर तैयार था मगर अब तक का उनका लोकार्पण नही हुआ था खबर प्रकाशित होने के बाद पंचायत जनप्रतिनिधियो ने शुक्रवार को लोकार्पण किया
नया आगंनबाड़ी केंद्र मे नही है बिजली पानी की व्यवस्था
शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियो ने नया आगंनबाड़ी भवन का लोकार्पण तो कर दिया है मगर यहां पानी व बिजली की व्यवस्था नही है आगंनबाड़ी केंद्र अंदर बिजली कनेक्शन तो लगा है मगर सप्लाई नही है पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था नही है वही देखा गया है कि आगंनबाड़ी भवन के चारो ओर छत से लेकर नीचे दीवाल तक मे पानी की सिपेज है जिससे बच्चे नही बैठ पाएंगे अगर बिजली सप्लाई चालु होगी तो दीवाल मे कंरट आने का खतरा बना रहेगा जिससे कभी भी अनहोनी घटना से इंकार नही किया जा सकता इस अवसर पर उप सरपंच हेमशंकर चन्द्राकर पंच कन्हैया लाल मधुकर कन्हैया सिन्हा नागेश्वरी रेणुका बाई लेमिन बाई राधिका सेन पद्मनी सिन्हा पवन कुमार संजीव कुमार कीर्तिन रात्रे विमला खेलवार हिंसाराम सोनकुंवर हेमिन बाई भुनेश बाई ममता बाई व बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.