मुंगेली
मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट
मुंगेली 12 अगस्त 2022// जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जमकोर में 16 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगें। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड हंसलपुर, बेचराजी, गुजरात के द्वारा मारुति सुजुकी मोटर दो वर्षीय आई.टी.आई. निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कोर्स के लिए 18 से 21 वर्ष के पुरुष आवेदक जिन्होंने 50 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण किया हो, वे पात्र होगें। प्रशिक्षण अवधि में प्रतिमाह 11 हजार 600 रूपये शिक्षुता वेतन के रूप में दिया जायेगा। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अपने समस्त दस्तावेजों, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.