जांच में उत्कृष्टता हेतु 151 पुलिसकर्मियों को केन्द्रीय गृहमंत्री पदक
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जांच में उत्कृष्टता के लिये इस बार 151 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2022 से नजावा गया है। इन 151 पुलिसकर्मियों में 15 पुलिसकर्मी सीबीआई से , 11 महाराष्ट्र से , 10-10 मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश से , 08-08 पुलिसकर्मी केरल , राजस्थान व पश्चिम बंगाल से शामिल थे। इसके अलावा अन्य राज्यों के पुलिसकर्मियों को भी गृहमंत्री जांच में उत्कृष्टता पदक से नवाजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन 151 पुलिसकर्मियों में 28 महिला पुलिस अधिकरियों को भी पदक से नवाजा गया है। बताते चलें कि किसी भी अपराध की जांच में उच्च मानकों को स्थापित करके पेशेवर रवैये को बढ़ाने , ईमानदारी , कर्त्तव्यनिष्ठा व काम से असाधारण साहस का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों को यह मेडल वर्ष 2018 से दिया जा रहा है। इस पदक का उद्देश्य पुलिसर्मियों को प्रोत्साहित करना है। वर्ष 2018 में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिये पांच पुलिस पदक शुरू किये थे। इसमें विशेष संचालन पदक , पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक , असाधारण कुशलता पदक , उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक और जांच में उत्कृष्टता पदक शामिल हैं।
छग के तीन नाम शामिल
देश भर में अपराधों को सुलझाने में उत्कृष्टता दिखाने वाले पुलिस अफसरों को हर साल केंद्रीय गृहमंत्री सेवा मेडल प्रदान किया जाता है। यह मेडल स्वंत्रता दिवस पर प्रदान किया जाता है। वर्ष 2022 के लिये इस मेडल को जीतने वाले अफसरों के नामों की सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है। इस सूची में छत्तीसगढ़ के तीन पुलिस अफसरों के भी नाम शामिल हैं। इनमें पहला नाम सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा का है। दूसरा नाम एडीशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल का और तीसरा नाम इंस्पेक्टर दिनेश यादव का है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.