पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पांच आरोपी गिरफ्तार , फरारियों की तलाश जारी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - गत दिवस प्रार्थी द्वारा आरोपियों के विरूद्ध पशु के साथ क्रुरता करने संबंधी दर्ज कराये गये मामले में हसौद पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये पांच आरोपियों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। वहीं प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये हसौद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक योगेष पटेल ने अरविन्द तिवारी को बताया कि प्रार्थी शिव कुमार साहू ( 20 वर्षीय) निवासी भेड़ीकोना थाना मालखरौदा ने थाना हसौद मेें गत दस अगस्त को ग्राम लालमाटी निवासी राहुल खूंटे , कमल किशोर खुंटे , किरण कुमार जाटवर एवं अन्य लोग द्वारा इसके पशु के साथ क्रुरता करने सम्बन्धी रिपोर्ट दर्ज कराया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना हसौद में अपराध क्रमांक 124/22 धारा 429 , छ.ग. कृषक पशु परि. अधिनियम 4 ,10 ,11 एवं पशु क्रुरता अधिनियम 1960 की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये घटना में सम्मिलित ऋषि डहरे (45 वर्षीय) , किरण कुमार जाटवर (43 वर्षीय) , कमल किशोर खुंटे (30 वर्षीय) , कुलदीप टण्डन ( 18 वर्षीय) एवं राहुल खुटे (19 वर्षीय) सभी निवासी लालमाटी थाना हसौद को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। वहीं प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस प्रकरण में सम्मिलित आरोपियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक योगेश पटेल , सउनि लखपति प्रधान , सउनि नरेन्द्र शुक्ला , प्रधान आरक्षक पूरन लाल कैवर्त , आरक्षक मिरीश साहू , घनश्याम पाण्डे , मनोज कोशले , अरूण चन्द्रा ,जयपाल कंवर , घनश्याम टण्डन , शिवगोपाल रात्रे एवं बृजमोहन नेताम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.