गुण्डरदेही । बालोद जिला कलेक्टर डां गौरव सिंह के निर्देशन पर डौन्डी क्षेत्र के 17 लोगो ने कोलकाता वियर इंडस्ट्रीज प्रालि चिटफंड कंपनी मे राशि निवेश किया गया था जिसको जिला कलेक्टर ने संज्ञान मे लेकर ग्राम पैरी मे स्थित कंपनी की जमीन जिसका खसरा नंबर सात कुल रकबा 2.210 हेक्टेयर भूमि को शासन द्वारा कुर्की कर प्राप्त कुल राशि 23 लाख 91 हजार मे से एक लाख 97 हजार राशि को चेक के माध्यम से कुल 17 निवेशको को प्रदान किया गया उक्त चेक को संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद द्वारा वितरण किया गया इधर सभी निवेशको ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद व जिला कलेक्टर का आभार माना है इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोजराज साहू केके राजू चन्द्राकर गौकरण सोनकर पार्षद मो सलीम विजय कोरे हेमलता सोहन सोनी लिखन निषाद सलीम खान रिजवान तिगाला अभिषेक यादव के आलावा गुण्डरदेही अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल तहसीलदार विनोद कुमार साहू आदि उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.