पिथौरा- विकासखंड स्तरीय संकुल प्राचार्यों एवं समन्वयकों की समीक्षा बैठक 18 अगस्त को स्थानीय जनपद पंचायत हाल में जिला शिक्षा अधिकारी एस. चंद्रसेन के द्वारा ली गई।
इस समीक्षा बैठक में सहायक संचालक हिमांशु भारतीय,आदर्श बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद के प्राचार्य हेमेंद्र आचार्य, इंस्पायर अवार्ड के जिला संयोजक जगदीश सिन्हा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर,बीआरसीसी अतुल प्रधान,साक्षरता विभाग के नोडल अधिकारी अरुण देवता,साक्षरता परियोजना अधिकारी एफ.ए.नंद,एबीईओ एलडी चौधरी,ओमप्रकाश देवांगन एवं 42 संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन ने कहा कि शासन के विभिन्न योजनाओं को समय सीमा पर पूर्ण करें। हमें अपना दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की योग्यताओं से सुसज्जित कर आप सभी ज्ञान प्रदान कर रहे हैं ।जो एक महत्वपूर्ण कार्य है। सहायक संचालक हिमांशु भारतीय ने इस दौरान निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण,सरस्वती साइकिल योजना,हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रयोगशाला का उपयोग, कक्षा वार अकादमिक कौशल की प्राप्ति, विद्यार्थियों का साप्ताहिक-मासिक मूल्यांकन,मासिक पालक -शिक्षक बैठक, सरल विधि का उपयोग कर एफ.एल.एन.का क्रियान्वयन करना, दिव्यांग एवं शाला त्यागी बच्चों को शाला से जुड़ना, छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, बालवाड़ी का क्रियान्वयन सहित 16 बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में सभी संकुल प्राचार्य एवं समन्वयकों को प्राचार्य हेमेंद्र आचार्य ने इंस्पायर अवार्ड हेतु प्रत्येक विद्यालय से 5 छात्रों का नामांकन 31 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसी तारतम्य में इंस्पायर अवार्ड नामांकन के संबंध में पूरी प्रक्रिया को व्याख्याता विवेक वर्मा द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में साक्षरता परियोजना अधिकारी एफ ए नंद के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। विज्ञान विभाग इंस्पायर अवार्ड के जिला संयोजक जगदीश सिन्हा के द्वारा इंस्पायर अवार्ड के लिए नामांकन समय सीमा पर लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन बीआरसीसी अतुल प्रधान एवं आभार प्रदर्शन बीइओ के के ठाकुर द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.