*बालको के सेक्टर 5 स्तिथ एक मकान में मिला बेबी कोबरा सर्प स्नेक कैचर टीनू आनंद ने किया रेस्क्यू छोड़ा जंगल*
बालको स्थित सेक्टर 5 के एक निवास मै तब दहशत का माहोल निर्मित हुआ जब उन्होंने अपने घर के बेड रूम मे एक छोटे से सर्प को घूमते हुए देखा, उन्होंने बिना देरी करते हुए इसकी सूचना बालको क्षेत्र के स्नेक कैचर टीनू आनंद को दी टीनू आनंद तुरंत मौके पर पहुंचकर सर्प का सुरक्षात्मक तरीके से रेस्क्यू किया और सर्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्प कोबरा सर्प का बच्चा है, परन्तु कोबरा सर्प के बच्चे छोटे मै ही ज़हरीले होते हैं, इसी के साथ टीनू आनंद ने सभी से अपील किया की बारिश के मौसम में जमीन पर ना सोए और घर में साफ सफाई रखे, सर्प दंश होने पर तुरंत जिला अस्पताल जाकर अपना इलाज कराए, कही भी कभी भी कोई सर्प दिखे उन्हें कॉल करे वो सर्प का रेस्क्यू कर उसे समीप के जंगल छोड़ देंगे, इसी के साथ टीनू आनंद ने सर्प का रेस्क्यू किया तब जाकर घर वालो ने राहत की सास ली।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.