मरवाही वन मंडल क्षेत्र में बीते रात ग्राम पंचायत रूमगा के बांधाटोला में एक बुजुर्ग महिला जो की आंख से देख नहीं सकती हैं,उनके घर को चारों तरफ से हाथियों ने घेर लिया,मौके पर वन अधिकारियों ने पहुंचकर बुजुर्ग महिला की जान बचाई...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/मरवाही वनमंडल क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों का आतंक फैला हुआ,इस बीच क्षेत्र में हाथियों के आतंक के दहशत का माहोल अभी भी बना हुआ हैं।आज 08/08/2022 बीती रात ग्राम पंचायत रूमगा के बांधाटोला में निवासरत एक बुजुर्ग महिला जो की आंख से देख नहीं सकती हैं,एवम वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा में हाथियों की दिन रात सतत निगरानी कर ग्रामीणों को सूचित किया जा रहा है।
जिनके घर को चारों तरफ से हाथियों के द्वारा घेर लेने के बाद बुजुर्ग महिला के घर को भी हाथियों ने तोड़ा, फिर वन अमला द्वारा सोर गुल कर,मसाल जलाकर हाथियों को दूर खदेड़ा गया।
और घर के अंदर फसे अंधी बुजुर्ग महिला तथा अपने घर के छत में फसे एक अन्य व्यक्ति को वनरक्षक हरिहर डहरिया,राजकुमार बंजारे,मनमोहन रजवाड़े,रामकुमार ओटी एवम् राम सुशील तिवारी द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। और ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा की हाथियों की संख्या तीन हैं। जो की बहुत ही खतरनाक हैं। ग्रामीणजनों का कहना हैं की ये हाथी दिन में शांत रहते हैं। रात में गांव की ओर बढ़ते हैं। और ग्रामीणजनों को नुकसान पहुंचाते हैं।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.