सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन से जयप्रदा मल्लाम की रिपोर्ट
आज दिनांक 03/08 /2022 को ग्राम पंचायत सहजपुरी में नोडल अधिकारी संतलाल डेहरिया ने सभी नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच, पंच, को शपथ दिलवाई पंचायत के सभी पंचों ने गांव के विकास के लिए एकजुट होकर ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की शपथ ली।
सरपंच फूल पत्ती उइके,उपसरपंच युमुना चौकसे एवं सभी 11 वार्ड के पंचों ने उपस्थिति दर्ज करवा कर शपथ ली शपथ विधि समारोह के पहले मां सरस्वती, महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर सरपंच उप सरपंच एवं पंचों का सर पहना कर स्वतंत्रत किया गया, शपथ विधि समारोह के पश्चात स्वल्पाहार का आयोजन रखा गया, कार्यक्रम का संचालन संजय चौकसे, ने किया आभार प्रदर्शन नोडल, अधिकारी संत लाल डेहरिया ने किया शपथ विधि समारोह में नोडल अधिकारी संतलाल डेहरिया ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक नसीम कुरैशी, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.