ऐतिहासिक स्मारकों में कल से पंद्रह अगस्त तक प्रवेश मुफ्त
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली - आजादी का अमृत महोत्सव मना रही केंद्र सरकार ने आज बड़ा ऐलान करते हुये दस दिन के लिये देश भर के सभी संरक्षित स्मारकों और पर्यटक स्थलों में प्रवेश नि:शुल्क कर दी है। हालांकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर लालकिला में चल रहीं तैयारियों के चलते यह आदेश लालकिला में लागू नहीं होगा। यानि लालकिले में भ्र
मण करने वाले पर्यटकों को पहले की भांति शुल्क देना होगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट करते हुये जानकारी दी कि आजादी का अमृतमहोत्सव और आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष के रूप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 05 से 15 अगस्त तक देश भर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों , स्थलों में पर्यटकों के लिये प्रवेश मुक्त कर दिया है। बताते चलें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के देश भर में 3691 स्मारक हैं जिनमें से 145 से अधिक पर टिकट लगता है। इसमें से दिल्ली में 174 स्मारक शामिल हैं , जिनमें से 11 स्मारकों में टिकट लगता है। इसमें लाल किला , कुतुबमीनार , हुमायूं का मकबरा , खान ए खाना का मकबरा , सुल्तान गारी का मकबरा , तुगलकाबाद किला , हौज खास स्मारक परिसर , पुराना किला , कोटला फिरोजशाह स्मारक , जंतर-मंतर व सफदरजंग का मकबरा शामिल है। इसमें से लाल किला कुतुबमीनार और हुमायूं का मकबरा विश्व धरोहर में शामिल हैं। मौजूदा समय में विश्व धरोहर ताजमहल , कुतुबमीनार , लालकिले सहित 116 ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश के लिये टिकट लगता है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.