रक्षाबंधन त्यौहार के लिए सज रहे राखी की दुकाने
कोरबा। रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। यह त्योहार सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसके बदले में भाई उन्हें रक्षा का वचन देता है, जिसे प्रेम का सुरक्षा कवच कहा जाता है।
त्योहार को लेकर शहर से लेकर ग्रामीणों अंचल में राखी की दुकानें सजने लगीं हैं और खरीदारी भी होने लगी है। कोरोना काल के चलते 2 साल बाद व्यापारियों में उत्साह नजर आ रहा है। व्यापारी कोलकाता और दिल्ली से एक से बढ़कर एक राखी मंगा चके हैं। रक्षा बंधन के त्योहार में अब 5 दिन शेष हैं। ऐसे में खरीदारी तेज हो गई है। राखी व्यवसाई श्रीवास कोसा बाड़ी पर लगी दुकानदार ने इस बार मोटू पतलू, डोरेमॉन सहित अन्य कार्टून से जुड़ी राखियां से लेकर घड़ी-लाइट व फोम की राखियां खूब लुभा रहीं हैं।
पूरे दिन दुकानों में युवतियों व महिलाएं खरीदारी करते नजर आ रहीं हैं। वहीं पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते व्यवसाय पर काफी असर पड़ा था, लेकिन इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है। इनके चलते पहले से ही दुकानों में लाखों का सामान मंगा कर रख लिया गया है। हालांकि इस बार महंगाई की मार राखियों पर भी देखने को मिल रही है। दुकानों में से 10 से लेकर 300 रुपए तक की राखियां मौजूद हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.