राज्य महिला आयोग रायपुर की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक ने ढाई साल में
बालोद में दी जानकारी
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर की अध्यक्ष किरणमयी नायक अपनी टीम के साथ मंगलवार को जन सुनवाई करने बालोद पहुंची। कलेक्ट्रेट में पत्रकार वार्ता में उन्होंने 2 साल 9 महीने के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी। इसके अलावा आगामी दिनों में आयोग के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को भी पत्रकारों से साझा किया।
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर की अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक, सदस्य अनिता रावटे आदि ने मंगलवार को 28 प्रकरणों सुनवाई की। बालोद में कुल 21 प्रकरण को लेकर आए थे। इनमें से 9 मामले सुलझा लिए गए तीन रायपुर शिफ्ट किए गए हैं। डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि बालोद में दूसरी बार सुनवाई करने के लिए आयोग उपस्थित हुआ है।उन्होंने बताया कि कई मामले बहुत जल्दी सुलझ जाते हैं वहीं कई मामलों में काफी सुनवाई करनी पड़ती है। हमारी कोशिश होती है कि कम से कम समय में लोगों को न्याय मिल जाए। एक जानकारी में उन्होंने बताया कि लगभग 29 सौ प्रकरण की सुनवाई अब तक आयोग ने की है। इसमें 900 प्रकरण नस्तीबद्ध किए जा चुके हैं। वही 21 मामले हाईकोर्ट में गये है जिसमें 9 निरस्त हो चुके हैं और 11 मामले अभी लंबित है।डॉ. नायक ने बताया कि सुनवाई के दौरान किए गए फैसले से सभी संतुष्ट होते हैं। पीड़ित पक्ष हमेशा संतुष्ट हुए हैं। इसमें अब तक विपक्ष ही हाईकोर्ट गए है।
---------
डीएमएफ मद से राशि की मांग
उन्होंने बताया दो साल से कोरोना काल के कारण सुनवाई बाधित रही। इसके कारण आयोग में फंड की कमी हो गई थी। इसे डीएमएफ मद से पैसे देने की मांग मुख्यमंत्री से की थी इस पर मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है। प्रत्येक जिले में से 10 लाख रुपए डीएमएफ से मांग की गई है जो बहुत जल्द आयोग को मिल जाएगा।
------
मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ से होंगे जागरूक
डॉ.नायक ने बताया कि राज्य महिला आयोग के कार्यों की जानकारी देने के लिए प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ निकाला गया है जो लघु फिल्म के माध्यम से गांव-गांव में पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहा है। इसके अलावा मानव तस्करी के तीन साल की रिपोर्ट भी प्रत्येक जिले में एसपी से ली जा रही है इसके बाद इस पर भी काम किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.